Harshad Patel, 23, who works with the City Crime Branch team's cyber cell, has become the hero of his team. In the last 72 hours, Patel has unlocked 40 percent data affected by ransomware attack of government and police computers. .
सिटी क्राइम ब्रान्च टीम की साइबर सेल के साथ काम करने वाले 23 साल के हर्षद पटेल अपनी टीम के हीरो बन चुके हैं। पूरी दुनिया इस समय रैन्समवेयर साइबर हमले से जूझ रही है और अपना डेटा दोबारा पाने के लिए लोग फिरौती तक दे रहे हैं।पिछले 72 घंटों में पटेल ने सरकार और पुलिस कंप्यूटरों में रैन्समवेयर हमले से प्रभावित 40 प्रतिशत डेटा अनलॉक कर चुके हैं।